उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ का को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों को तोहफा

खबर शेयर करें

समाचार सच, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों को तोहफा दिया है। अब को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहक भी आरटीजीएस और एनआईएफटी की सुविधाओं का लाभ सीधे उठाते हुए कैश का ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। को-ऑपरेटिव बैंक को आईएफएससी कोड मिल चुका है। इसकी शुरुआत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिवर्तन को स्वीकार करना ही प्रकृति है। उन्होंने कहा तकनीक से जुड़कर ही सहकारिता को गति दी जा सकती है।

उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की केंद्रीय भुगतान प्रणाली की सीधी सदस्यता प्राप्त करने के पश्चात यह सुविधा प्रारम्भ की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक एवं जिला सहकारी बैंकों की कुल 1,287 शाखाओं में आरटीजीएस और एनआईएफटी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वयं का प्लेटफ़ॉर्म विकसित करना एक जनोपयोगी प्रयास है। उन्होंने कहा कि इससे खाताधारकों को गुणवत्तापरक सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रोक्योरमेन्ट पालिसी को अपनाया है, जिससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिया जा रहा है। यह लाभ उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से डायरेक्ट भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों को फसली ऋण माफी में को-ऑपरेटिव बैंक ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। सीएम ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सपना देखा है उसे सहकारिता आंदोलन से पूरा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -   १६ सितम्बर २०२४ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सपा-बसपा सरकार को भी निशाने पर लिया और कहा कि सहकारिता आंदोलन दुर्भाग्य का शिकार हो चुका था, लेकिन पिछले ढाई साल में सहकारिता ने लोगों का विश्वास जीता है।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि सीएम के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक बैंक ने अच्छा कार्य किया है। वर्तमान सरकार द्वारा को-ऑपरेटिव तंत्र को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। आईएफएससी कोड के अस्तित्व में आ जाने से उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक को स्वयं के कार्य का क्रेडिट मिलेगा और किसानों की उन्नति हो सकेगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में शीर्ष बैंक के रूप में उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक एवं इसकी 27 शाखाओं तथा केंद्रीय बैंक के रूप में 50 जिला सहकारी बैंकों की 1,260 शाखाओं, कुल 1287 शाखाओं के माध्यम से कृषि एवं सहवर्ती क्रियाकलापों के लिए अल्प व मध्यकालीन ऋण प्रदान किया जा रहा है। राज्य के 16.88 लाख कृषकों को ‘रूपे किसान क्रेडिट कार्ड’ वितरित किए गए हैं। वर्ष 2018-19 में प्रदेश के किसानों को 5,163 करोड़ रुपए से अधिक का अल्पकालीन ऋण तथा 33.71 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरित किया गया है।

यह भी पढ़ें -   १६ सितम्बर २०२४ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के अन्तर्गत 2 लाख 19 हजार 626 किसानों के खाते में 51.39 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक वर्ष 2014 से प्ब्प्ब्प् बैंक की स्पॉन्सरशिप अर्थात इनडायरेक्ट मेम्बरशिप के माध्यम से ग्राहकों को आरटीजीएस/एनईएफटी की सुविधा उपलब्ध करा रहा था।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440