समाचार सच, हल्द्वानी। सीओ यातायात ने हल्द्वानी के स्कूलों के बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करने के अभियान की शुरूआत की है। बीते दिवस शुक्रवार को सीओ यातायात श्रीमती विभा दीक्षित द्वारा सेंट थेरेसा स्कूल हल्द्वानी में स्कूली बच्चों के बीच जाकर उन्हें यातायात नियमों के बारे में पाठ पढ़ाया।
श्रीमती दीक्षित ने बच्चों को नो ड्रिंकिंग एवं नो ड्राइविंग के नियम का पालन करने तथा नाबालिकों से वाहन न चलाने की बात कहीं और पकड़े जाने पर होने वाली चालानी कार्यवाही से भी अवगत कराया। साथ ही ट्रैफिक सिग्नल व दोपहिया वाहन मे हेलमेट, कार और अन्य वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने के बारे भी बताया। इसके साथ सभी बच्चों को जनपद में स्थापित की जाने वाली जूनियर ट्रैफिक फोर्स के बारे में जानकारी दी गई एवम् वॉलिंटियर के रूप से बच्चों के नामों की सूची भी मांगी गई है। इस दौरान सभी बच्चों को यातायात संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से भी जागरूक किया गया। उक्त सेमिनार में ट्रैफिक उ0नि0 मोहन डोभाल, स्कूल के सभी अध्यापक एवम् कर्मचारीगण मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440