हल्द्वानी में ट्रक की चपेट में आने से कलर लैब कर्मी की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर की मेडिकल चौकी क्षेत्र में अनियंत्रित गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार कलर लैब कर्मी की मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया था, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना इंद्रानगर वार्ड नम्बर-20 निवासी अनीस (20) पुत्र रईस अहमद यहां कालाढूंगी रोड स्थित एक कलर लैब में कार्य करता था। आज सुबह करीब 10 बजे वह अपने घर से कलर लैब में जा रहा था। रास्ते में गांधी इंटर कॉलेज डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय वाली मार्ग में अनियंत्रित गति से आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अनीस गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना के बाद पुलिस ने रहागीरों की मदद से अनीस को एसटीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है घटना के पास एक सफाई करने वाला एक सीवर टैंकर खड़ा था। जिसको ट्रक द्वारा ओवरटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ है। इधर हादसे बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया था। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। इधर चौकी प्रभारी हरिराम ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   सुबह खाने पेट भी गुब्बारे की तरह फूल जाता है तो इन नुस्खों से गैस को भगाएं एक झटके मे

Color lab worker dies after being hit by a truck in Haldwani

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440