वरिष्ठ नागरिकों व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को किया सम्मानित

समाचार सच, हल्द्वानी। आकृति सोसायटी द्वारा आयोजित दीपावली मेला 2024 के दूसरे दिन जहां एक ओर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम मची वहीं दूसरी ओर मेले में लगे स्टालों में लोगों ने जमकर खरीददारी की। आज कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को भी सम्मानित किया गया।
आकृति सोसायटी द्वारा आयोजित दीपावली मेला 2024 का दूसरा दिन सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों से परिपूर्ण रहा। मेले में एक ओर जहां रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी का मन मोहा, वहीं दूसरी ओर लगे हुए स्टालों पर खरीदारी के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दिन के शुभारंभ में गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया और प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नवीन वर्मा ने दीप प्रज्वलन किया। इसके बाद स्वर साधना संगीत संस्थान, राधा कृष्ण संगीत संस्थान, लिटिल फ्लॉवर स्कूल की टीम, और कुंदन एवं स्नेहा की टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
दूसरे दिन की प्रमुख गतिविधियों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। इसके साथ ही समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों और विशेष विभूतियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए प्रमुख नामों में 98 वर्षीय माधवी वर्मा, डॉ जेएस खुराना, डॉ अतुल सक्सेना, डॉ आर एन् महरोत्रा, योगेश जोशी, रेनू मेहरा, और सं0 सतेंद्र सिंह सम्मी शामिल रहे।
विधायक अरविंद पांडे और जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया ने अपने संबोधन में इस तरह के आयोजनों की सराहना करते हुए इसे सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बताया। सोसायटी की अध्यक्ष कुसुम दिगारी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथि, जैसे कि पवन वर्मा, युवा समाजसेवी विपिन सनवाल, पुनर्नवा महिला समिति की अध्यक्ष लता बोरा, और मर्चेंट नेवी के कैप्टन तनुज वर्मा, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शांति जीना, शर्मिला मित्रा, ममता बिष्ट, गीता बिष्ट, और अन्य सोसायटी के पदाधिकारियों का सहयोग भी सराहनीय रहा। हर्ष वर्द्धन पांडे ने संचालन को उत्कृष्ट रूप से संभालते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440