पुलिस का सराहनीय कार्य : राह भटकी हुई महिला व किशोरी को परिजनों तक सकुशल पहुंचाया

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। राह भटकी महिला व मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से ढूंढकर उनके परिवारजनों के सुपुर्द किया। पुलिस के प्रयासों की परिजनों द्वारा सराहना की।

पुलिस के अनुसार बीते दिवस गैस गोदाम रोड मुखानी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी मानसिक रूप से अस्वस्थ्य 14 वर्षीय पुत्री बिना बताये घर से कहीं चली गई है। जिस पर गैस गोदाम रोड चौकी पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिस आधार पर पुलिस ने किशोरी को ढूंढ निकाला तथा परिजनों के हवाले किया।

यह भी पढ़ें -   16 अपै्रल 2024 सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका….

वहीं काठगोदाम थाना पुलिस द्वारा राह भटकी महिला को भी उसके परिजनों के सम्मुख सकुशल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार उक्त महिला रतनपुर गौलापार निवासी चौफला दमुवाढूंगा में अपनी रिश्तेदारी में आई थी। जो वापसी के समय रास्ता भटक गई। राह भटकी महिला को पुलिस द्वारा उनके परिजनों तक सकुशल पहुंचा दिया। पुलिस के इस कार्य की परिजनों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनका आभार भी प्रकट किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440