काठगोदाम वैली ब्रिज रविवार तक हर हाल में शुरू करने के निर्देश, आयुक्त ने लिया जायजा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर काठगोदाम के कलसिया वैली ब्रिज के मरम्मत कार्य के चलते यातायात बाधित होने से उत्पन्न जाम की स्थिति को देखते हुए आयुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने गुरुवार को ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के अधिकारियों को 24 घंटे काम कर रविवार रात तक हर हाल में आवागमन सुचारू करने के सख्त निर्देश दिए।

Ad Ad

निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल कुमार ने बताया कि वैली ब्रिज के नट और कई क्रैश बैरियर गायब हो गए हैं, जिससे यह यातायात के लिए असुरक्षित हो गया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि रविवार रात तक मरम्मत कार्य पूरा कर ब्रिज को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   कलयुगी बेटा बना हैवान: नशे में मां, चाची और भाई पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत

आयुक्त रावत ने एनएच अधिकारियों को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने और वैली ब्रिज पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नियमित जांच के लिए भी कहा ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके। रावत ने जोर देकर कहा कि यह ब्रिज पर्वतीय क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण है और यातायात बाधित होने से लोगों को भारी असुविधा हो रही है। उन्होंने मरम्मत में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें -   सोमवार को जन्मे लोग होते हैं खास! जानिए इनके स्वभाव और जीवन से जुड़ी रोचक बातें

आयुक्त ने बताया कि काठगोदाम से नैनीताल तक सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत वैली ब्रिज का नवनिर्माण प्रस्तावित है। हालांकि, तब तक अस्थाई रूप से मौजूदा ब्रिज से यातायात जारी रखा जाएगा।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान पुलिस ने वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। हल्द्वानी-काठगोदाम से पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले वाहन निर्धारित रूट से जाएंगे, जबकि पहाड़ से आने वाले वाहन रूसी बाईपास-कालाढूंगी मार्ग से गुजरेंगे।

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, सीओ सिटी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, अधिशासी अभियंता एनएच सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440