आज़ादनगर और गांधी नगर फीडर बने सबसे बड़े चोर, स्मार्ट मीटर और छापेमारी अभियान तेज

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर क्षेत्र में बेतहाशा बढ़ रही बिजली चोरी और भारी लाइन लॉस पर कुमाऊँ आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कड़ा रुख अपनाया है। आज़ादनगर विद्युत फीडर में 87 प्रतिशत और गांधी नगर फीडर में 70 प्रतिशत लाइन लॉस सामने आने पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग को तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंगलवार को हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में आयुक्त ने कहा कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशासन के सहयोग से विशेष टीमें गठित कर नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाए और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए।
आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि जिन क्षेत्रों में लाइनमैन वर्षों से तैनात हैं, उन्हें तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। साथ ही अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित क्षेत्रों के लाइनमैनों की भी जवाबदेही तय की जाएगी।
उन्होंने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि जहां लाइन लॉस अत्यधिक है, वहां स्मार्ट मीटर लगाने को प्राथमिकता दी जाए। बिजली चोरी पकड़े जाने पर तत्काल कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए विभागीय और विजिलेंस टीमें सक्रिय रहकर छापेमारी करेंगी, जिनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन उठाएगा। उन्होंने कहा कि लाइन लॉस कम करना विद्युत विभाग का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए, ताकि ईमानदार उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके और सरकारी राजस्व की हानि रोकी जा सके।
बैठक में विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता आर.सी. गुंज्याल ने जानकारी दी कि हल्द्वानी क्षेत्र में सर्वाधिक लाइन लॉस आज़ादनगर और गांधी नगर फीडर में दर्ज किया गया है। इस पर आयुक्त ने तत्काल प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


