
सम्पूर्ण प्रान्त में किये जायेंगे जनपद सह अधिकाधिक संस्कृत सम्भाषण शिविर आयोजित

समाचार सच, हल्द्वानी। संस्कृतभारती उत्तरांचल की द्विदिवसीय प्रान्तसमीक्षा योजना गोष्ठी का समापन अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर बेरीपडाव, हल्द्वानी, नैनीताल में हुआ। इस अवसर पर दिल्ली से आए अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कामत ने उत्तरांचल प्रान्त के सभी दायित्ववान कार्यर्ताओं को सम्पूर्ण प्रान्त में जनपद सह अधिकाधिक संस्कृत सम्भाषण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि उत्तरांचल प्रान्त के प्रत्येक जनपद में जनपद संस्कृत सम्मेलन का आयोजन होगा। कार्यकर्ताओ को पत्राचार माध्यम से संस्कृत के अध्ययन के लिए भी जनसामान्य को प्रेरित करना होगा। संस्कृतभारती के विभिन्न कार्यकर्ता इस उद्देश्य को पूर्ण करने में सतत प्रयत्नशील हैं। उन्होंने संगठन के विस्तार हेतु समीक्षा गोष्ठी में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। प्रांतसंघटन मंत्री गौरव शास्त्री ने जून मास में होने वाले क्षेत्रीय वर्ग की जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री सोमेश्वर यति जी महाराज ने संस्कृत भाषा के उन्नयन हेतु किये जा रहे कार्याे की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आत्म तत्व का बोध कराती है संस्कृतभाषा। इस अवसर पर प्रांताध्यक्षा जानकी त्रिपाठी जी ने कहा कि संस्कृत को जन भाषा बनाने के लिए संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं को एक संकल्प लेकर कार्य करना होगा। तभी संस्कृत भाषा जन भाषा बन सकेगी।
कार्यक्रम का संचालन गिरीश तिवारी ने किया तथा कुमाऊं संभाग प्रमुख डॉ. चंद्रप्रकाश उप्रेती ने गोष्ठी में आए विभिन्नजनपदों के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यकर्ताओं को दायित्व भी दिये गए। जिसमें डॉ. चंद्रप्रकाश उप्रेती को प्रांत सहमंत्री एवं डॉ. प्रकाश जांगी को प्रांत सहशिक्षण प्रमुख, जगदीश जोशी को प्रान्त प्रचार प्रमुख, डॉ. जगदीश पांडे जी को नैनीताल विभाग संयोजक का दायित्व दिया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजक डॉ प्रेमचंद शास्त्री, प्रांतमंत्री डॉ संजू प्रसाद ध्यानी,प्रोफ. दिनेश शास्त्री, डॉ. प्रकाश पंत, डॉ. हरीश गुरनानी, डॉ रोशन गौड़, डा. हेमंत जोशी, डॉ. नीरज जोशी, डॉ. जगदीश पांडेय, डॉ. कंचन तिवारी, डॉ. प्रकाश जांगी, प्रकाश भट्ट, डॉ. कैलाश सनवाल, डॉ. वेदब्रत, प्रो॰ दामोदर परगाई सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440