कांग्रेस ही कर सकती है हर वर्ग का विकास: हरीश

खबर शेयर करें

पटेल चौक, दमुवाढूंगा व चौफला चौराहा सहित आदि ़क्षेत्रों में चुनावी सभाएं कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस से लोकसभा सांसद प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार से जनता त्रस्त है। भाजपा की केन्द्र सरकार ने देश के युवा बेरोजगार को रोजगार ने देकर उनका अपमान किया है। उनका कहना था कि कांग्रेस ही हर वर्ग का विकास कर सकती है।
श्री रावत पटेल चौक, दमुवाढूंगा व चौफला चौराहा सहित आदि जगहों में चुनावी सभाएं कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
चौफला चौराहा में आयोजित सभा को सम्बोंधित करती हुई नेता प्रतिपक्ष डॉ0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसा प्रत्याशी दिया है, जिसने अपने मुख्यमंत्री पद पर रहकर राज्य का चौतरफा विकास किया हैं। एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने कहा कि रावत नैनीताल सीट के प्रत्याशी नहीं बल्कि पूरे राज्य के नेता हैं।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

चौफला चौराहा में आयोजित सभा संचालक पूर्व राज्य दर्जा मंत्री खजान चन्द्र गुड्डू ने नोट बंदी को लेकर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि नोट बंदी के दौरान यहां के पहाड़ की जनता को भारी परेशानी का सामाना करना पड़ा। अपने रूपये निकालने के लिये घंटों लाईनों में लगे रहना पड़ा, पहाड़ की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने उपस्थित जनता का आहवान करते हुए कहा कि वे अपना मत कांग्रेस के पक्ष में डाल कर लोकसभा के प्रत्याशी हरीश रावत को भारी मतों से विजयी बनायें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमन्त बगड्वाल, सतीश नैनवाल, नवीन चन्द्र वर्मा, पूर्व पार्षद शोभा बिष्ट, दलजीत सिंह दल्ली, प्रेम कुमार, राहुल छिमवाल, रेनू जोशी, मंजू सांगुड़ी सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440