कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का पलटवारः ‘मैं आंदोलनों से निकला नेता, भाजपा को डिबेट की चुनौती’

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने भाजपा द्वारा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर दिए गए बयानों का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड आंदोलन समेत कई अन्य आंदोलनों से निकले हुए नेता हैं और उन्हें अपनी साख साबित करने के लिए किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है।

भाजपा पर कसा तंज
ललित जोशी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, ष्जो लोग सपा के साथ गठबंधन पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें पहले यह पूछना चाहिए कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को पद्म श्री सम्मान किसकी सरकार ने दिया था। उन्होंने भाजपा नेताओं को चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो खुली बहस (डिबेट) करवा लें।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः बिजली विभाग सख्त- 10 हजार से अधिक बकाया तो कटेगा कनेक्शन

सवालों का देंगे करारा जवाब
उन्होंने जोर देकर कहा कि डिबेट में एक-एक सवाल का जवाब दिया जाएगा। भाजपा को चाहिए कि वह राजनीति में मुद्दों और तथ्यों की बात करे, न कि बेबुनियाद आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें -   यदि आप भी पीते हैं जरूरत से ज्यादा पानी, तो हो सकती हैं ये दिक्कतें

इधर ललित जोशी के इस बयान से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। उनके इस तीखे पलटवार ने भाजपा के आरोपों को एक नई बहस में बदल दिया है। आगामी चुनावों में यह बयानबाजी जनता के फैसले को कितना प्रभावित करेगी, यह देखने वाली बात होगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440