मंदिर मे जाने की मंशा अपने नेता से पूछे कांग्रेसी: गौतम

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस से मंदिर जाने की नीयत पर अपने नेता से मंशा पूछने का आग्रह किया है। गौतम ने कहा कि उन्होंने पूर्व मे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयांन और सोच पर टिप्पणी की थी, न बल्कि निजी राय रखी थी।
उन्होंने कहा कि बेहतर होगा की कांग्रेसी इसका जवाब अपने नेता से पूछे की वह मंदिर किस उद्देश्य से जाते हैं ?
पार्टी प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि उन्होने तो राहुल गांधी के उस बयान को उद्धरण किया था जिसमें उन्होने मंदिर जाने वालों को लड़की छेड़ने वाला बताया था ।
उन्होने विरोध पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि उनकी दिनचर्या और जीवन शैली सनातन है। हमारा पूर्ण विश्वास है कि मंदिर में लोग पवित्र विचार लेकर जाते हैं । उन्हे राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह मंदिर में गलत उद्देश्यों से नहीं जाते हैं उन्हे ही शक है कि मंदिर में लोग लड़कियां छेड़ने जाते हैं.
उन्होंने कहा कि जो लोग प्रभु श्री राम को नहीं मानते, उनके जन्म स्थान को को नहीं जानते, राम सेतु को काल्पनिक बोलते नहीं कोर्ट में हलफ़नामा देते है उनमें मंदिर की पवित्रता का ज्ञान होने की उम्मीद रखना बेमानी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440