कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक पहुंचे आईईएस टॉपर अभय के घर, दी बधाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित शीशमहल निवासी अभय जोशी के संघ लोक सेवा आयोग की इंडियन इकोनामिक सर्विसेज (आईएएस) परीक्षा में देश में पहली रैंकिंग हासिल करने पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बधाई दी है।

शुक्रवार को उन्होंने अभय के घर पहुंच कर फूल माला और पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। दीपक ने कहा कि अभय का आईईएस टॉपर होना हल्द्वानी समेत पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। यह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। इससे जो युवा छात्र सिविल सर्विसेज या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें नई ऊर्जा मिलेगी। दीपक ने अभय को इंस्पिरेशन स्कूल में छात्रों को मोटिवेशन के लिए आमंत्रित भी किया। इस दौरान उन्होंने अभय की माता दया जोशी और सभी परिवार जनों को बधाई दी। इस अवसर पर इंस्पिरेशन स्कूल के शिक्षक मनमोहन जोशी, जीवन भट्ट भी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440