कांग्रेस ने किसानों के भारत बंद आंदोलन को दिया समर्थन

खबर शेयर करें


किसान विरोधी कानून के खिलाफ कांग्रेस किसानों के साथ : दीपक बल्यूटिया

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के किसान विरोधी तीन काले कानूनो के खिलाफ किसानों के आंदोलन में हमेशा उनके साथ खड़ी है। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी किसानों के सोमवार को आहूत भारत बंद का पूर्ण रूप से समर्थन करती है।

यह भी पढ़ें -   18 अपै्रल 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका….

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी तीन काले कानूनों को लेकर देशभर के किसान पिछले 1 साल से आंदोलनरत हैं इसके बावजूद केंद्र सरकार अपने पूँजीपती चहेतों को लाभ पहचाने के लिए अड़ियल रवैये को छोड़ने को तैयार नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने किसानों के आंदोलन को शुरू से ही अपना समर्थन दिया है। किसानों ने अपनी मांग को लेकर सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस पार्टी इस आंदोलन का पूरा समर्थन करती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी जिला, महानगर, नगर और ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में किसान संगठनों के साथ संपर्क कर आंदोलन को समर्थन दें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440