समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड में पंचायत चुनावों के दौरान नैनीताल अपहरण और फायरिंग कांड समेत बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने आज हल्द्वानी में जोरदार प्रदर्शन किया। बुद्ध पार्क में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी और विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पूरे उत्तराखंड में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। अपहरण, हत्याएं लूट और महिला अपराधों ने जनता की असुरक्षित कर दिया है। करन माहरा ने कहा कि महिला अपराध के मामले में उत्तराखंड पूरे देश में नंबर-वन पर पहुंच चुका है। उन्होंने भाजपा और पुलिस प्रशासन पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस सरकार और सत्ताधारी दल के इशारों पर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में नैनीताल में जो अपराध भाजपा के लोगों ने किया, उसको पूरा देश ने देखा है। लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पंचायत चुनाव में दिनदहाड़े प्रत्याशियों का अपहरण हो जाता है, बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को पुलिस थाने में बैठाकर प्रताड़ित कर रही है। पुलिस लगातार सरकार और भाजपा के दबाव में काम कर रही. लेकिन आने वाले समय में अब उत्तराखंड की जनता सरकार को जवाब देगी।
विधायक सुमित हृदयेश ने नैनीताल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनावों के दौरान कांग्रेस नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ की गई मारपीट और बदसलूकी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन दोनों को कटघरे में खड़ा करते हुए जनता से भाजपा सरकार को सबक सिखाने की अपील की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440