हल्द्वानी महानगर में कांग्रेस ने निकाली जनाक्रोश रैली, इन मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को घेरा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में जिला कांग्रेस ने जनाक्रोश रैली का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। रैली ने एमबी इंटर कॉलेज के मैदान से शुरुआत की और नैनीताल रोड होते हुए जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय तक पहुंचने का लक्ष्य रखा। लेकिन पुलिस ने 200 मीटर पहले बैरिकेडिंग लगाकर रैली को रोकने की कोशिश की।

इस चुनौती के बावजूद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बैरिकेडिंग को पार किया और जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए महंगाई, दुष्कर्म, हत्या, लूट-डकैती, भ्रष्टाचार और रोजगार जैसे मुद्दों पर जोरदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। महिला अपराध बढ़ता जा रहा है। प्रदेश सरकार और अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। कुमाऊं मंडल में पिछले दिनों हुई भारी आपदा के चलते काफी नुकसान पहुंचा है। अभी भी कई जगह पर सड़कें बंद हैं।

यह भी पढ़ें -   काठगोदाम-नैनीताल मोटर मार्ग 17 से 25 अक्टूबर तक इस अवधि में रहेगा बंद, ये है वजह…

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि नैनीताल जनपद में कई ऐसी समस्याए हैं, जो पिछले कई सालों से अटकी पड़ी हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गौलापुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। कुमाऊं का एकमात्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शो पीस बनकर रह गया है। इसके अलावा हल्द्वानी आईएसबीटी और रिंग रोड का काम भी ठंडे बस्ते में चला गया है, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन इस पर कोई काम नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में शैक्षणिक भ्रमण को जा रही स्कूली बच्चों से भरी टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख-पुकार, सात बच्चे घायल

कांग्रेस ने दुष्कर्म, हत्या, लूट-डकैती, भ्रष्टाचार, महंगाई, रोजगार, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, स्थानीय मुद्दों को लेकर निकाली जनाक्रोश रैली सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ दिखाई दी।

रैली में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, जिलाअध्यक्ष राहुल छिमवाल, शहर अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमन्त बगड्वाल, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु सांगूड़ी, भागीरथी बिष्ट, शोभा बिष्ट, शशि वर्मा, रत्ना श्रीवास्तव, पुष्पा नेगी, जया पाठक, मीमांशा आर्य, नीलू नेगी, लता पांडे, माया वर्मा, मुन्नी पंत समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440