कांग्रेस भाजपा के दुष्प्रचार का सोशल मीडिया के माध्यम से देगी जवाब : सरल पटेल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया उत्तराखण्ड प्रभारी सरल पटेल का उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी अरोरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उत्तराखण्ड कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी सरल पटेल ने उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिह से भेंट की तथा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। सरल पटेल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में स्थापित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संचालित सोशल मीडिया वार रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उत्तराखण्ड सोशल मीडिया प्रभारी सरल पटेल नें कहा कि आज सोशल मीडिय की भागीदारी प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ गई है तथा किसी भी चुनावी कैम्पेन में बिना सोशल मीडिया के प्रचार संभव नहीं है क्योंकि सोशल मीडिया प्रत्येक घर तक पहुंच गया है। कांग्रेस भाजपा के दुष्प्रचार का सोशल मीडिया के माध्यम से जवाब देगी तथा जनहित के मुद्दों को आम जनता तक पहुंचायेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम ने कहा की आज के युग में सोशल मीडिया की किसी भी प्रचार-प्रसार में बड़ी भूमिका है। युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के माध्यम से जन सरोकार के मुद्दों पर सक्रिय होकर अपनी बात रखती है, भाजपा शासन में आज सबसे अधिक पीडित गरीब, किसान तथा बेरोजगार युवा हैं। कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में सोशल मीडिया की मजबूती के लिए युवा कांग्रेस पार्टी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। भाजपा आज सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर कुप्रचार कर रही है हमें भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही उसके इस दुष्प्रचार का जवाब देना है, हर प्रकार के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया की प्रमुख भूमिका है तथा उत्तराखण्ड में विधानसभा के चुनाव काफी निकट हैं तथा चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया काफी मददगार साबित होगा, भाजपा सरकारों की जन विरोधी नीतियों चाहे किसानों के मुद्दे हों, बेरोजगारों के मुद्दे हों, मंहगाई के मुद्दे या महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे हों उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचायेंगे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440