बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में कांग्रेस करेगी 10 को जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन: करन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राजधानी देहरादून में 10 दिसंबर को विभिन्न संगठनों की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक विशाल आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। इसके साथ ही, कांग्रेस ने भारत सरकार पर इन घटनाओं को रोकने में विफलता का आरोप लगाते हुए सभी जिला मुख्यालयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने केंद्र सरकार पर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार, धार्मिक स्थलों में आगजनी, और लूटपाट की घटनाएं चिंताजनक हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः बिजली विभाग सख्त- 10 हजार से अधिक बकाया तो कटेगा कनेक्शन

करन माहरा ने केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, ष्बांग्लादेश की मौजूदा सरकार पर दबाव बनाने में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही है। 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साहसिक कदम उठाते हुए पाकिस्तान के दो टुकड़े किए और बांग्लादेश की नींव रखी। लेकिन आज भाजपा सरकार हिंदुओं की रक्षा के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है।ष्

राजनयिक संबंध तोड़ने की मांग
कांग्रेस ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है। करन माहरा ने सुझाव दिया है कि भारत को जरूरत पड़ने पर बांग्लादेश के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने जैसे कड़े फैसले लेने चाहिए।

यह भी पढ़ें -   सुबह खाने पेट भी गुब्बारे की तरह फूल जाता है तो इन नुस्खों से गैस को भगाएं एक झटके मे

पार्टी का राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिला और महानगर अध्यक्षों को पत्र जारी कर पीएम मोदी के पुतले जलाने और विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। पार्टी का कहना है कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की चुप्पी अस्वीकार्य है।

सामाजिक संगठनों का समर्थन
10 दिसंबर को होने वाले आक्रोश मार्च में सामाजिक संगठनों और आम जनता के शामिल होने की उम्मीद है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जनता में आक्रोश है, और इस मार्च के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया जाएगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440