कांग्रेसियों ने टूटी – फूटी सड़कों पर लगाये आम व जामुन के पौधे कहा नजर आ रहा है भाजपा का विकास

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शहर की टूटी फूटी सड़कों को लेकर कांग्रेसी एक बार फिर सड़क पर उतर आए। विरोध में उन्होंने टूटी सड़कों पर आम और जामुन के पौधे रोपकर सरकार को जमकर कोसा। कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी प्रेम टाकीज के पास एकत्र हुए और उन्होेंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने टूटी सड़कों पर आम और जामुन के पौधे भी रोपे। हेमंत साहू ने कहा कि सरकार विकास का दावा कर रही है, लेकिन टूटी फूटी सड़कें इसकी तस्दीक कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों की जर्जर हालत की वजह से हमेशा ही दुर्घटनाएं हो रहीं हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार विकास का ढोंग रचकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर लिंक मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसे लेकर कई बार अधिकारियों और सरकार के मंत्रियों को भी अवगत कराया गया है लेकिन सड़कों की दुर्दशा सुधारने की जहमत नहीं उठाई जा रही है। सरकार भी आंखें मूंदे बैठी हुई है। सरकार के रवैए की वजह से जनता भी रोष देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं महंगाई ने भी आम जनता की कमर तोड़ दी है लेकिन सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही जर्जर सड़कों की हालत नहीं सुधारी गई तो कांग्रेसी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन के दौरान किरन माहेश्वरी, गीता खत्री, साहिल राज, सरफराज अहमद, पंकज कश्यप, राजेंद्र सिंह बिष्ट, सचिन राठौर, नंदनी खत्री, सालिम सिद्दीकी आदि शामिल थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440