समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनन्द भरणें द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के समस्त बैंक/ज्वैलर्स तथा व्यापारियों के साथ एक जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बैंक /ज्वैलर्स तथा व्यापारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जागरुकता गोष्ठी का मुख्य मकसद उपरोक्त संस्थानों में होने वाली चोरी /अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाया जाना था। गोष्ठी के माध्यम से आईजी डॉ0 नीलेश आनंद भरणें ने सभी को निर्देश देते हुआ कहा कि जब से दुकानों/संस्थानों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये गये है तब से चोरियों की घटनाओं में काफी कमी आयी है। इसी के दृष्टिगत दुकानों/गेट में आधुनिक तकनीकी का अलार्म सिस्टम भी लगाया जा सकता है ।
जिसका डैमो वैंडर भुवन पंत द्वारा दिया गया। इसमें एक डिवाईस जो शटर/दरवाजों में लगायी जाती है जिसे मोबाईल फोन के अलावा 5 और नम्बरों से जोड़ा जा सकता है। दुकान बंद होने के पश्चात यदि कोई असामाजिक तत्व दुकान के शटर/दरवाजे को तोडने का प्रयास करता है तो सबसे पहले अलार्म बजता है तथा 05 मोबाईल नम्बर जो डिवाईस से कनैक्ट है उन पर मैसेज /कॉल चला जाता है। उपरोक्त 5 मोबाईल नम्बरों में से एक मोबाईल नम्बर निकटम थाने से जोडने हेतु जागरुक किया जिससे थाने को भी पता चल जाये कि किस दुकान /घर में मुख्य गेट के साथ छेडखानी हो रही है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बताया कि सभी लोग यदि जागरुक रहेंगें तो चोरी जैसी घटनाओं को रोकने में पुलिस की मदद कर सकते है। व्यापारियों द्वारा सुझाव दिया गया कि प्राईवेट सुरक्षा गार्ड की डियूटी का समय निर्धारित नहीं है जिस कारण कई बार वो लोग रात्री में सो जाते है, इस क्रम में आई0जी0 कुमायूं महोदय द्वारा निर्देशित किया कि जल्द से जल्द प्राईवेट सिक्योरिटी एजेंसी के साथ गोष्टी का आयोजन किया जाये तथा उनको इस सम्बन्ध में उचित निर्देशि दिये जाये। पुलिस बल की कमी के कारण शहर के हर गली में पिकेट लगाया जाना सम्भव नहीं है, इस हेतु रात्री गस्त /चीता मोबाईल में नियुक्त कर्मचारीगणों का दायित्व होगा कि वह अपने क्षेत्र के सिक्योरिटी गार्ड को चौक करते रहे तथा उससे समय- समय पर मिलते रहे। तनिष्क ज्वैलर्स के स्वामी द्वारा यह भी अवगत कराया कि कुछ माह पूर्व उनकी दुकान में चोरी हो गयी थी। पुलिस ने सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से चोरी का खुलासा त्वरित किया था जिसमें सी0सी0टी0वी0 में नियुक्त का0 तुषार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उसकी भूमिका की सराहना करते हुए का0 तुषार को पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के माध्यम से पुरुस्कृत किया गया ।
उपरोक्त गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र, एसपी सिटी हरबंश सिंह, प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी के अलावा हल्द्वानी सर्किल के समस्त थाना/चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440