हल्द्वानी में कांस्टेबल आकाश कुमार की कर्तव्यनिष्ठा, पुलिस का बढ़ाया मान, मिला प्रशस्ति पत्र

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड पुलिस के कांस्टेबल आकाश कुमार ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और तत्परता से ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसे हर ओर सराहा जा रहा है। उनके इस उत्कृष्ट कार्य ने न केवल पीड़ितों को राहत दी बल्कि पुलिस पर जनता के विश्वास और सम्मान को भी बढ़ावा दिया। इसी के चलते गुरुवार को प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखण्ड ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। यह प्रशस्ति पत्र एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के कर-कमलों द्वारा दिया गया।

घटना बीते माह 3 नवम्बर 2024 की है। भैयादूज के अवसर पर तल्ली भवाली मौलेखाल से हल्द्वानी आए श्री श्याम सिंह रावत और उनकी पत्नी श्रीमती हेमा देवी का आसमानी रंग का ट्रॉली बैग गुम हो गया था। बैग में लगभग 4-5 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, नकदी और अन्य महत्वपूर्ण सामान था।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

बैग गुम होने की सूचना मिलते ही कांस्टेबल आकाश कुमार ने तेजी से कार्रवाई शुरू की। सीसीआर और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से उन्होंने बैग को ले जा रही महिला की पहचान की और गांधीनगर, हल्द्वानी से बैग को सकुशल बरामद कर पीड़ित दंपत्ति को सौंप दिया।

कांस्टेबल आकाश कुमार की इस त्वरित कार्रवाई और साहसिक प्रयास की प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। मण्डल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने उम्मीद जताई कि वे भविष्य में भी इसी तरह कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते रहेंगे और उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करेंगे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाली तांडव रैली, भू-कानून और अन्य मांगों के लिए दिया ज्ञापन

उन्होंने कहा कि कांस्टेबल आकाश कुमार की इस उपलब्धि ने पुलिस बल के अन्य सदस्यों के लिए प्रेरणा का काम किया है। यह कार्य समाज में पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक सिद्ध हो रहा है।

सम्मानित करने प्रदेश संयुक्त महामंत्री नवनीत राणा, जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे, महिला जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल,संगठन मंत्री उपेंद्र कनवाल, ग्रामीण इकाई कुसुमखेड़ा के महामंत्री पवन वर्मा, उर्वशी बोरा, गीता बिस्ट, युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप सब्बरवाल, अमरजीत सिंह सेठी, नीरज गुप्ता, सलडी नगर अध्यक्ष आशीष सिंह सहित व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440