परिवहन मंत्री के समक्ष संविदा विशेष श्रेणी ने रखी अपनी समस्याएं

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन ने परिवहन मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए निगम प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह उनका आर्थिक उत्पीड़न कर रहा है, साथ ही उन्हें समान काम के बाद भी नियमित कर्मियों की तर्ज पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में परिवहन मंत्री ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

Ad Ad

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से मिलकर प्रतिनिधि मंडल द्वारा अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि करीब तीन हजार संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी पिछले 15 वर्षों से उत्तराखंड परिवहन निगम में सेवाएं दे रहे हैं। बावूजद इसके उनका आर्थिक शोषण हो रहा है। उन्होंने मांग की कि उन्हें भी नियमितीकरण करा जाय, लेकिन उनकी इस मांग को अनदेखा किया जा रहा है। कोविड 19 के नाम पर भी उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। कर्मचारी नेताओं ने परिवहन मंत्री के सामने मांग रखी कि जब तक उनको नियमित करने की नियमावली तैयार होती है, तब तक उन्हें समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। परिवहन मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की दयनीय दशा को देखते हुए अतिशीघ्र प्रबंधक निदेशक परिवहन सचिव की उपस्थिति में वार्ता कराई जाएगी। वार्ता में समस्या के समाधान का रास्ता निकाला जाएगा। आश्वस्त किया गया कि किसी भी हाल में समस्याओं का निराकरण के लिए हमेशा रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन के साथ रहेंगे। वार्ता में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी कार्यकारिणी अध्यक्ष महेश, पांडे महामंत्री गोकुल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिंगवाल, संगठन मंत्री दिनेश जोशी, कार्यालय मंत्री हिमांशु उपाध्याय प्रांतीय प्रवक्ता कैलाश भट्ट, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440