हल्द्वानी में सहकारिता मेला शुरू, प्रदेशभर के एसएचजी समूहों ने सजाए स्टॉल, कल आएंगे मुख्यमंत्री धामी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मंत्री धन सिंह रावत और नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया। यह मेला 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें पूरे राज्य से महिला स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न सहकारी संस्थाओं ने अपने स्टॉल लगाए हैं।

मेले में सरकारी विभागों के लगभग 25 स्टॉल लगाए गए हैं, जबकि व्यावसायिक और स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल की संख्या 100 से अधिक है। आयोजन का उद्देश्य उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। उद्घाटन अवसर पर कई महिला समूहों को लाखों रुपये के चेक वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें -   15 जनवरी 2026 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि सहकारिता क्षेत्र के माध्यम से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक करीब 8,000 करोड़ रुपये किसानों को वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सहकारिता मॉडल के जरिए जन औषधि केंद्र, पेट्रोल पंप और ब्ैब् जैसी सुविधाएँ खोलने के अवसर भी बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तरायणी पर्व में दिखी पत्रकारिता की गरिमा, प्रेस क्लब हल्द्वानी ने किया शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सहकारिता ने किसानों, महिला समूहों और छोटे उद्यमियों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई है। मेले के जरिए स्थानीय उत्पादों को बाजार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। मेले में 26 नवम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440