सऊदी अरब से दून पहुंची युवती में कोरोना के लक्षण पाए जाने की खबर से हड़कंप

खबर शेयर करें

प्राचार्य डॉ आशुतोष ने लिया दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोरोनावायरस के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा

समाचार सच, देहरादून। देश के कई शहरों में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। राजधानी के दून अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा मिल सके, इसके लिए 16 व 13 बिस्तरों वाले दो आइसोलेशन वार्ड खोल गए हैं। इसके अलावा जरूरी दवाइयां, मास्क व पीपीई किट की व्यवस्था की गई है। वहीं दोपहर बाद सऊदी अरब से देहरादून पहुंची युवती में कोरोना के लक्षण पाए जाने की खबर से हड़कंप मच गया। इस पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने कहा कि उनके पास इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है और न ही ऐसा कोई मरीज कहीं भर्ती किया गया है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग मामले को दिखवा रहा है।

प्राचार्य डॉ आशुतोष सायाना द्वारा दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोरोनावायरस के मद्देनजर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। बताया गया कि कोरोना को देखते ही हॉस्पिटल अलर्ट है। दवा, मास्क और अलग वार्ड की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने बताया कि डॉक्टरों को हिदायत दी गई है कि वे इलाज कराने आ रहे मरीजों पर कड़ी निगरानी रखें। यदि किसी भी मरीज में कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका लगे तो तत्काल इसकी जानकारी मुहैया करायी जाए। कोरोनावायरस के मद्देनजर सीएमओ डॉ. मीनाक्षी जोशी ने अधिकारियोें के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। डॉ. जोशी ने सभी सीएचसी, पीएचसी में इलाज की समुचित व्यवस्था की हिदायत दी है। इसके अलावा अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ ही अस्पतालों में आने वाले लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया। सीएमओ ने कहा कि लोगों को कोरोना से बहुत अधिक डरने की जरूरत नही है। इलाज के पर्याप्त इंतजाम हैं।

यह भी पढ़ें -   १८ सितम्बर २०२४ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सीएमओ डॉ. मीनाक्षी जोशी ने बताया कि देश विदेश से आने वाले हवाई यात्रियों से कोरोना कहीं दस्तक न दे दे, इसके लिए डॉक्टरों, पैरा मेडिकल की टीम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तैनात की गई है। यह टीम प्रत्येक यात्री की एयरपोर्ट पर जांच कर रही है। जांच उपरांत ही यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर आने दिया जा रहा है। सीएमओ डॉ. जोशी के मुताबिक विभाग टीम ने सात संदिग्धों के नमूने पैथालाजी जांच के लिए एम्स भेजे गए थे। जांच में सभी नमूने निगेटिव पाए गए हैं। बहरहाल सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकोें व निजी अस्पतालों के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वे किसी भी मरीज में यदि कोरोना के लक्षण मिलें तो तत्काल इसकी जानकारी मुहैया कराने के साथ ही सैंपल लेकर पैथालाजी जांच कराई जाए।

यह भी पढ़ें -   एसओजी व पुलिस ने भारी मात्रा के साथ पकड़ा चरस तस्कर

कोरोनावायरस को लेकर उत्तराखंड एथलेटिक्स फेडरेशन ने खिलाड़ी और कोचों के लिए एडवायजरी जारी की है। इसमें बाहरी राज्यों में खेलने जाने वाले खिलाड़ी-कोचों को बचाव के कई उपाय अपनाने को कहा गया है। एथलेटिक्स फेडरेशन के सेक्रेटरी केजेएस कलसी ने कहा कि देश के कई हिस्सों में भी कोरोनो वायरस फैलने की जानकारी मिल रही है। इस बीमारी से खिलाड़ी व कोचों के बचाव के लिए एडवायजरी जारी की जा रही है। अब पटियाला (पंजाब) में सीनियर फेडरेशन कप व भोपाल (एमपी) में जूनियर फेडरेशन कप (अंडर-20) होना है। इसमें उत्तराखंड एथलेटिक्स की टीमों ने भी हिस्सा लेना है। यहां दूसरे राज्यों की टीमें भी शामिल होंगी। इसलिए फेडरेशन की ओर से खिलाड़ियों को जागरूक किया जा रहा है।

ये हैं लक्षण और बचाव के तरीके
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज के लक्षण
-संक्रमित मरीज को गंभीर थकावट महसूस होती है।
-मरीज को गंभीर जुकाम हो जाता है।
-खांसी होने के साथ ही कफ निकलता है।
-गले में घाव होने जैसा महसूस होता है।
-तेज बुखार के साथ सिरदर्द होता है।
कैसे करें बचाव
-भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
-अधिक से अधिक पानी पिएं।
-जुकाम, खांसी से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाकर रहें।
-छींकने व खांसी आने पर रुमाल का इस्तेमाल करें।
-दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने के साथ ही सेेनेटाइजर लगाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440