उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़कर संख्या हुई 146

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में गुरूवार को स्वास्थ्य बुलेटिन से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 146 पहुंच गयी है। जिसमें से 54 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गये हैं। ज्ञात हो कि गुरूवार को दिन में राज्य में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से संख्या 132 हो गयी थी। देर शाम मिली रिपोर्ट के अनुसार नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में दो-दो, बागेश्वर में चार, उत्तरकाशी में तीन, अल्मोड़ा में एक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से राज्य में संख्या 146 पहुंच गयी। इन संक्रमित मिले लोगों में 13 पुरुष और 1 महिला है। इनमें से सात लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। जबकि सात अन्य नई दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, गाजियाबाद से यहां पहुंचे हैं। इनकी आयु 20 से 60 वर्ष के बीच है।

गुरूवार को देहरादून में कोरोना संक्रमित गुरू रोड निवासी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। इन्हें 19 मई को श्री महंत इन्द्रिरेश में बुखार की शिकायत पर भर्ती करवाया गया था और 20 मई को इनका सैंपल लेकर लेबोरेट्री को भेजा गया था। वहीं 21 मई को एक और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे दून शिफ्ट कर रही है। वहीं पुलिस की मदद से उसकी कांटेक्ट ट्रेसिग तलाश रही है कि वह मंडी में वह कब गया था, अभी मंडी को सील करने पर फैसला प्रशासन को लेना है। गुरूवार को यहां कोरोना की दस्तक के बाद मंडी में एक आढ़ती को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस आढ़ती के यहां कार्य करने वाले पांच लोगों को क्वारीनटाइन किया गया हैं। साथ ही उकने सम्पर्क में आने वाले लोगों को लेकर जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -   निजी बोरिंग पर ग्रामीणों को भी देना होगा नल से जल, कुमांऊ आयुक्त ने कहा-ग्रामवासियों को पेयजल के लिए दी जाए प्राथमिकता

नैनीताल जिले में हल्द्वानी की बनभूलपुरा निवासी कोरोना पॉजिटिव 29 वर्षीय युवती कोलाइटिस से ग्रसित है। जबकि लामाचौड़ निवासी 21 वर्षीय एक युवक भी कोरोना संक्रमण मिला है। दो दिन पहले ही उसकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। यह कुछ दिन पूर्व दिल्ली से लौटे हैं। रामनगर में एक 19 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में ताड़ीखेत ब्लॉक को नावली गांव निवासी 19 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती के अनुसार ऊधमसिंहनगर जिले में जिन चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसमें दिनेशपुर के दुर्गापुर निवासी 35 वर्षीय युवक गुरुग्राम से लौटा है, जबकि जसपुर के नए बस्ती गांव और नथासिंह गांव निवासी दो युवकों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें -   न रखें कैंची को इन जगहों में, तनाव बढ़ने के साथ ही शुरू हो जाएगी आर्थिक तंगी

इधर टिहरी में बीती रात जाखणीधार ब्लॉक के एक युवक और भिलंगना ब्लॉक के 3 युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उससे पहले बीते रोज दिन में भी भिलंगना ब्लॉक के सौंप गांव निवासी एक युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी। अब भिलंगना के गोना गांव, बनोली लाटा, चंगोरा गांव के तीन ओर जाखणीधार के ढुंग गांव के एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। पांचों युवक मुंबई से टिहरी आये थे। इन युवकों के संपर्क में आये 57 लोगो की सूची निकाल ली गई है। जबकि उत्तरकाशी जिले में कोरोना पॉज़िटिव का एक और मामला सामने आया है। उत्तरकाशी में अभी तक छह मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट में उत्तरकाशी जिले की पुरोला तहसील के अंतर्गत आने वाले भंकोली गांव निवासी 20 वर्षीय युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440