उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण गहराया, रविवार को आया एक और कोरोना पॉजिटिव

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। दो दिन पूर्व मुंबई महाराष्ट्र से लौटे ऋषिकेश निवासी एक 27 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह युवक आशुतोष नगर निकट ऋषि लोक कॉलोनी ऋषिकेश का रहने वाला है। यह मुंबई में काम करता है। बीते शुक्रवार को यह अपने घर लौटा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा था। शनिवार को एम्स ऋषिकेश में इसकी आवश्यक जांच और सैंपल लिया गया। शनिवार देर रात करीब 12 बजे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में स्टेट कंट्रोल रूम को रिपोर्ट भेजी जा रही है। बता दे कि बीते दिवस प्रदेश में नौ पॉजिटिव मरीज मिले थे। देर रात जारी आंकड़ो के अनुसार देहरादून जिले में चार लोग संक्रमित पाए गए। ऊधमसिंह नगर जिले में चार और नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक व्यक्ति समेत नौ और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में एक काशीपुर, एक किच्छा और दो लोग जसपुर के हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 91 हो गई हैं।
ऊधमसिंह नगर की सीएमओ शैलजा भट्ट ने बताया कि जिले में पॉजिटिव पाया गया एक युवक (18) काशीपुर के गुलड़िया गांव का है, जो मुंबई से लौटा था। दूसरा किच्छा के बंडिया का रहने वाला है और वह गुरुग्राम से लौटा था।

यह भी पढ़ें -   18 अपै्रल 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका….

वहीं, जसपुर में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि ये दोनों मुंबई से आए थे। डॉ. भट्ट ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क आए अन्य लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव लोगोंकी कुल संख्या 20 हो गई है।

यह भी पढ़ें -   कलयुग में हनुमान जी को सबसे सिद्ध देवता माना गया है जो आपकी किसी भी इच्छा को पूर्ण कर सकते हैं

कोरोना संक्रमण की स्थिति
जनपद संक्रमित ठीक हुए मरीज
देहरादून 45 28
हरिद्वार 07 07
नैनीताल 14 10
ऊधमसिंह नगर 18 05
उत्तरकाशी 01 –
अल्मोड़ा 02 01
पौड़ी 01 01

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440