कोरोना संक्रमण की चपेट में आए एसपी सिटी, कोतवाल व कई पुलिस कर्मी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एसएसपी के बाद अब एसपीसिटी, कोतवाल समेत कई पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि संपर्क में आने वालों की सैंपलिंग की जा रही है। सभी पुलिस कर्मी आइसोलेट हो गए हैं। हल्के सर्दी जुकाम के बाद एसपीसिटी हरबंश सिंह व कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने कोविड टेस्ट कराया। जिसमें दोनों अधिकारी पॉजीटिव पाए गए। इनके अलावा आठ अन्य पुलिस कर्मियों में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसके बाद सभी आइसोलेट हो गए हैं। इधर अभी कई पुलिस कर्मियों की कोविड रिपोर्ट आने का इंतजार है। पुलिस अधिकारियों के संपर्क में आने वाले अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों का भी कोरोना सैंपलिंग की जा रही है। बता दें कि बीती 8 जनवरी को एसएसपी पंकज भट्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इधर एसपीसिटी व कोतवाल बीते दिवस स्मैक के खुलासे में डीआईजी के साथ मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि डीआईजी व सीओ की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। वह दोनों भी आइसोलेशन में हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440