प्रदेश का कोरोना पाॅजिटिव डिटेंशन सेन्टर बना जिला कारागार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिला कारागार को प्रदेश का कोरोना पाॅजिटिव डिटेंशन सेन्टर (कोरोना हिरासत गृह) बनाया गया है। शासन ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके चलते यहां के कैदियों को हल्द्वानी कारागार स्थानान्तरित किया जायेगा। इस सेंटर में कोरोना पॉजिटिव कैदियों को रखा जाएगा। कोरोना महामारी के बीच प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव डिटेंशन सेन्टर (कोरोना हिरासत गृह) की आवश्यकता बढ़ गई थी। इसके लिए नैनीताल जिला कारागार को उपयुक्त समझा गया। इसे स्वीकृति प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपर सचिव गृह को संस्तुति पत्र भेजा था। जिसे शासन ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सम्बन्ध में गृह विभाग स्तर से जिला कारागार नैनीताल में निरूद्व सभी 114 दोषसिद्घ व विचाराधीन कैदियोें को हल्द्वानी में स्थानान्तरित किये जाने की स्वीकृति भी दे दी गई है। इसके साथ ही अब नैनीताल अब प्रदेश का ऐसा जिला बन गया है, जहां कोरोना हिरासत गृह होगा। इधर जिला कारागार से बंदियों को हल्द्वानी स्थानान्तरित करने के आदेश मिलने के बाद महानिरीक्षक कारागार ने वरिष्ठ अधीक्षक उपकारागार हल्द्वानी व जिला कारागार नैनीताल को कड़ी सुरक्षा के बीच कैदियों को उपकारागार हल्द्वानी में स्थानान्तरित करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने समस्त कैदियों का अपराधिक इतिहास भी पुलिस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला कारागार नैनीताल में निरूद्व बंदियों को उपकारागार हल्द्वानी में स्थानान्तरित कर परिस्थितियां सामान्य होने व कोरोना वायरस का संक्रमण रूकने तक जिला कारागार नैनीताल को कोरोना प्रिवेंटिव डिटेंशन सेन्टर के रूप में प्रयोग में लाया जायेगा। इसके तहत अब जिला कारागार में कोरोना पाॅजिटीव कैदियों व अपराधियों को रखा जायेगा। ऐसे कैदियों को जेल में ही स्वास्थ्य आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…
Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440