छह शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 120 छात्र-छात्राओं के लिये सैंपल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून (एजेन्सी)। यमकेश्वर प्रखंड स्थित गंगापुर विद्यालय में छह शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने से विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मंच गया है। इनमें चार महिलाएं शामिल है। कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की जांच की।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में इस लोकसभा सीट पर 7 नामांकन पत्र हुए खारिज, जानिए किस सीट पर हुए कितने नामांकन

यमकेश्वर प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि गंगा भोगपुर विद्यालय में तैनात छह शिक्षकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को विद्यालय में भेजकर 102 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के सैंपल जांच के लिए गए हैं। संक्रमित सभी शिक्षकों को आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य टीम में मुख्य रूप से संजय सिंह, ऋषभ घनसाला, कल्पना हर्षवाल मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440