कोरोना दूसरी लहर पहली के मुकाबले ज्यादा खतरनाक, लेकिन देश इस लहर पर भी पा लेगा काबू : मोदी

खबर शेयर करें

प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों को किया संबोधित

समाचार सच, नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर पहली के मुकाबले ज्यादा खतरनाक है। इसके बावजूद देश इस लहर पर भी काबू पा लेगा। उक्त उद्गार रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहे। उन्होंने कहा कि आज आपसे ‘मन की बात’ ऐसे समय कर रहा हूं जब कोरोना, हम सभी के धैर्य, हम सभी के दुःख बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है। बहुत से अपने, हमें, असमय, छोड़ कर चले गए हैं। पहली वेव से सामना करने के बाद से लोगों में हौंसला था लेकिन इस तूफ़ान ने देश को झकझोर दिया है।

पीएम ने कहा कि बीते दिनों इस संकट से निपटने के लिए मेरी अलग-अलग सेक्टर के एक्सपर्ट से लंबी चर्चा हुई है। हमारी फार्मा इंडस्ट्री के लोग हों, वैक्सीन मैन्युफैक्चरर हों, ऑक्सीजन प्रॉडक्शन से जुड़े लोग हों या मेडिकल फील्ड के जानकार हों। सबने अपने महत्वपूर्ण सुझाव सरकार को दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को जीतने के लिए हमें एक्सपर्ट और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है। राज्य सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है।
पीएम मोदी ने कहा कि साथियों मैं आप सबसे आग्रह करता हूं। अगर आपको कोई भी जानकारी चाहिए, मन में कोई भी आशंका हो तो सही सोर्स से ही जानकारी लें। आपके जो फैमिली डॉक्टर हों, आस-पास के जो डॉक्टर्स हों, आप उनसे फ़ोन से संपर्क करके सलाह लीजिये।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई डॉक्टर्स सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जानकारी दे रहे हैं। वे फोन पर भी काउंसलिंग कर रहे हैं। कई अस्पतालों की वेबसाइटें हैं, जहां पर कोरोना से जुड़ी कई जानकारियां भी उपलब्ध हैं और वहां आप डॉक्टर्स से परामर्श भी ले सकते हैं। ये बहुत सराहनीय है।
पीएम मोदी के साथ मन की बात कार्यक्रम में बातचीत करते हुए मुंबई के डॉक्टर शशांक ने कहा, जैसे हम कपड़े बदलते हैं, वैसे ही वायरस भी अपना रंग बदल रहा है। ऐसे में हमें डरने की जरूरत नहीं है। हम इस लहर पर भी काबू पा लेंगे। अगर कोरोना का कोई भी लक्षण दिखाई देता है तो तुरंत खुद को आइसोलेट करना चाहिए। 14 से 21 दिन के कोविड के टाइम टेबल में डॉक्टरों से सलाह लेकर इलाज शुरू करना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440