कोरोना संक्रमण काल में 10वी व 12वी के स्कूलों को खोला, अन्य कक्षाओं की चलेगीं ऑनलाइन क्लासेज

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच उत्तराखंड में आज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। अन्य कक्षाओं के लिए अभी फिलहाल ऑनलाइन क्लासेज ही चलेंगी। छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक भी मास्क पहनकर स्कूल पहुंचे और कक्षाएं भी ऐसे ही शुरू हुई। हालांकि, पहले दिन छात्रों की संख्या कुछ खास नहीं थी। उत्तराखंड में 31 जनवरी तक आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त अशासकीय और निजी शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला लिया गया था। इनमें आनलाइन पढ़ाई हो रही थी। आज से 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। इस दौरान कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पूरी तरह से पालन करना जरूरी है, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह से बंद रहेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440