समाचार सच, देहरादून । कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में शुक्रवार को 205 मामले सामने आए. इनमें से 93 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाल नर्सिंग कॉलेज के हैं. इस नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट कोरोना पॉजीटिव निकले हैं. हल्द्वानी शहर में कोरोना का हाल ये है कि 48 घंटे के भीतर यहां 12 कंटेटमेंट जोन बनाने पड़े. शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में सबसे ज्यादा 325 मामले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के हैं, जबकि नैनीताल में 233, हरिद्वार में 119, ऊधम सिंह नगर में 35, अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 10, चमोली में 5, चंपावत में 13, पौड़ी गढ़वाल में 21, पिथौरागढ़ में 11, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी गढ़वाल में 12 और उत्तरकाशी में 10 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अब राज्य में कोविड के कुल 2022 एक्टिव मरीज हैं।
आपकों बता दें कि शुक्रवार को उत्तराखंड में जिस तरह से कोरोना के नए केस मिले हैं, जिससे शासन प्रशासन इस पर गंभीर हो गयी हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों का असर उत्तराखंड हाई कोर्ट की सुनवाई पर भी दिख रहा है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि 10 जनवरी से हाईकोर्ट की सुनवाई ऑनलाइन होगी। बता दें कि उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज जस्टिस रविंद्र मैठाणी और एक जज की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन केसों के बाद हाईकोर्ट परिसर में सतर्कता बढ़ाई गई है। साथ ही कई लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440