कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा के लिये किया गया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। श्री परेश यति विकास संस्थान एवं श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। जिसमें प्रसिद्ध चिकित्सक डा0 नीलाम्बर भट्ट व संस्कृत कुमाऊं मण्डल सहायक निदेशक पद्माकर मिश्रा तथा समाज सेवी चौधरी समरपाल सिंह को प्रशस्ति-पत्र व अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Ad Ad

संस्था के प्रबन्धक नवीन चन्द्र वर्मा ने कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा करनेवाले लोगों को सम्मानित करने से सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।

यह भी पढ़ें -   CSR के तहत बच्चों को मिला शिक्षा का तोहफा, नशा मुक्ति और जागरूकता की ली शपथ

मुख्य अतिथि वरिष्ठ महामण्डलेश्वर स्वामी परेश यति महाराज ने कहा कि सेवा धर्मों परमगहनो योगिनामप्यगम्यरू अर्थात सेवा कार्य से बड़ा कोई धर्म नहीं है नर सेवा ही नारायण सेवा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नवीन चन्द्र जोशी ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये। उन्होंने सभी सम्मानित अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डा नीलाम्बर भट्ट ने कोविड के बचाव के बारे में बताया। पद्माकर मिश्रा व चौधरी समरपाल सिंह ने भी अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।

यह भी पढ़ें -   १३ जुलाई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कार्यक्रम में पान सिंह बिष्ट, डा चन्द्र बल्लभ बेलवाल आचार्य, महेश चन्द्र जोशी, राकेश पंत, मनीष जोशी अनुराग जोशी विनोद पाठक अजय सोनी गौरव सनवाल आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन डा नवीन चन्द्र जोशी प्राचार्य ने किया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440