पार्षद और उसके भतीजों पर लगाया मारपीट का आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पार्षद व उसके भतीजों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उनके द्वारा उसे एससी-एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने व जेल भिजवाने की भी धमकी दी है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के इस क्षेत्र के मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार, एक बूथ में मात्र 28 वोट पड़े

बनभूलपुरा थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में सचिन वर्मा पुत्र शरद कुमार वर्मा निवासी गोल्छा कम्पाउण्ड ने कहा है कि बीती 18 दिसम्बर की रात वह घर जा रहा था। तभी वार्ड के पार्षद महेश चन्द्र और उसके दो भतीजे पंकज कोहली व चेतन कोहली ने उसे रोक लिया और बेवजह गाली गलौज करने लगे। विरोध पर उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही एससी-एसटी के झूठे मामले में जेल भिजवाने की धमकी दी गई। इस दौरान बीच बचाव को आये उसके भाई शलेश वर्मा से भी उक्त लोगों ने मारपीट कर दी। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440