ऐच्छिक ब्यूरो के माध्यम से करवाई -12 परिवारों की काउंसलिंग, 4 परिवारों को किया एक

खबर शेयर करें

समाचार सचए हल्द्वानी। नैनीताल एसएसपी पंकज भटट द्वारा जनपद में महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों और मामलों में शीघ्र जॉच कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए त्वरित समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान ऐच्छिक ब्यूरो के माध्यम से करवाई करते हुए 12 परिवारों की काउंसलिंग और 4 परिवारों को एक किया गया।

शनिवार को पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में महिला ऐच्छिक ब्यूरो के मासिक काउंसलिंग सत्र के दौरान एसएसपी नैनीताल की अध्यक्षता में ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों श्रीमती विभा दीक्षित, सीओ महिला हेल्पलाइन नैनीताल, डॉ0 युवराज पन्त, मनोचिकित्सक काउसलर श्रीमती प्रभा पन्त प्रो0 सदस्य एच्छिक ब्यूरो, राम सिंह बसेड़ा (अधिवक्ताद्) पूर्व अध्यक्ष बार एसोशियन हल्द्वानी, के समक्ष श्रीमती सुनीता कुंवर, प्रभारी महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी द्वारा कुल 12 प्रकरणों को रखा गया। जिसमें सभी मामलों में दोनों पक्ष काउंसलिंग में उपस्थित हुए तथा सभी प्रकरणों को भली-भांति सुना गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में मतदान बहिष्कार में हुई बढ़ोत्तरी, इन 25 स्थानों पर नहीं पड़े वोट

काउंसलिंग के द्वारा 04 मामलों का राजीनामा किया गयाए 02 मामलों में मुकदमा दर्ज तथा 06 मामलों में आपसी सहमति से अग्रिम तिथि दी गई। जिनकी पुनः ऐच्छिक ब्यूरो द्वारा काउंसलिंग कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें -   पपीते के पत्ते का रस त्वचा, लिवर, बालों आदि के लिए लाभकारी होता है

Counseling of 12 families done through voluntary bureau, 4 families were united

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440