Covid 19 : उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर जिले से एक और मिला संक्रमित

खबर शेयर करें

कोरोना संक्रमित केसों की संख्या हुई 59, जिसमें से 39 मरीज हुए स्वस्थ्य

समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखण्ड में शनिवार को उधमसिंह नगर जिले से कोरोना संक्रमित का एक और मामला सामने आया है। अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 59 तक पहुंच गयी है। जिसमें 39 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार उधमसिंह नगर जिले में इस कोरोना संक्रमित के पॉजिटिव को किसी कोरोना संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने से संक्रमण हुआ है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड का एक और लाल देश सेवा को कुर्बान, गांव में शोक की लहर

ज्ञात हो कि बीते दिनों उधमसिंह नगर जिले सहित एम्स ऋषिकेश से ही कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं उधमसिंह नगर जिले में शनिवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब आठ हो गयी है। वहीं इसके साथ ही अब एम्स में संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित मरीज की रिपोर्ट को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में भेजी गयी थी। जहां पर इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।

यह भी पढ़ें -   डीएम वंदना ने दिए नैनीताल में सड़क किनारे शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश

शनिवार को यानि आज सायं 6 बजे राज्य स्वास्थ्य सेवाओं के इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक राज्यभर से 7369 लोगों के सैंपल जांच के लिये भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 6786 के सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 258 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440