-4 मई से लाकडाउन 3.0 होगा शुरू, 17 मई तक बढ़ाया लाकडाउन
-ग्रीन जोन में मिलेगी राहत
-ऑरेंज जोन में मिलेगी सशर्त राहत
-रेड जोन को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं
समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। अब देश में लॉकडाउन पार्ट 3 से कोरोना को हराया जायेगा। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन की अवधि दो और सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है। देशभर में अब लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सायं इस बावत दिशा-निर्देश जारी किए। आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत लॉकडाउन की अवधि 4 मई के बाद लॉकडाउन 3.0 दो सप्ताह 17 मई तक के लिए बढ़ाई जा रही है।
गोरतलब है कि देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को समाप्त होने जा रहा है। जिसे 14 दिन के लिये बढ़ा दिया गया है। अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान गृह मंत्रालय ने कुछ गाइडलाइंस भी जारी की है।
इस दौरान बताया गया है कि रेड जोन में बड़ी संख्या में अन्य गतिविधियों की अनुमति होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी औद्योगिक और निर्माण गतिविधियाँ, जिनमें मनरेगा कार्य, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयाँ और ईंट-भट्टे शामिल हैं, इनको अनुमति दी गई है। इसके अलावा ऑरेंज ज़ोन में व्यक्तियों और वाहनों के अंतर-जिला आवागमन को केवल कुछ गतिविधियों के लिए अनुमति दी जाएगी। चौपहिया वाहनों में ड्राइवर के अलावा अधिकतम 2 यात्री होंगे। गृह मंत्रालय के मुताबिक ‘ऑरेंज जोन में टैक्सियों और कैब एग्रीगेटरों को केवल 1 ड्राइवर और 2 यात्रियों के साथ अनुमति दी जाएगी’।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440