समाचार सच, हल्द्वानी। नाईट कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलना 5 दुकानदारों को भारी पड़ गया। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने इन दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शासन द्वारा कोविड-19 के प्रसार को रोके जाने हेतु समय-समय पर दिशा निर्देश जारी कर दुकान/प्रतिष्ठानों के खुलने की समय सीमा तय कर नाईट कर्फ्यू जारी किया गया है। जिसके तहत वर्तमान में रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर समस्त दुकान/रेस्टोरेंट/प्रतिष्ठान बंद किये जाने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अनुुपालन में बनभूलपुरा थाना पुलिस रात्रि में क्षेत्र भ्रमण पर निकली। इस बीच पुलिस को पांच दुकानें खुली मिली। इस पर पुलिस ने दुकान संचालकों अशरफ उर्फ गुड्डू पुत्र असगर निवासी नई बस्ती इंद्रानगर बनभूलपुरा, शाहरुख पुत्र मुनव्वर निवासी इंद्रानगर, रिजवान ईलाही पुत्र नसीम ईलाही निवासी इंद्रानगर ठोकर, वसीम पुत्र अजीम निवासी लाइन नंबर 17 व मौ. उस्मान पुत्र अब्दुल मोईद निवासी लाइन नंबर 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी की दुकानें देर रात खुली हुई थी और इनमें बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क पहने बैठे हुए थे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440