समाचार सच, देहरादून। वर्तमान में कोविड-19 की रोकथाम के लिये शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन न करने तथा रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस ग्राहकों को शराब परोसने के जुर्म में 03 अभियुक्तों को कोतवाली डालनवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में कोविड-19 की रोकथाम के लिये जारी दिशा निर्देशों, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिये तथा बिना लाइसेंस शराब पिलाने वाले होटल संचालकों के विरुद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी डालनवाला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थानों, बाजार होटल, रेस्टोरेंट, बार मे बिना मास्क भीड़ भाड़ एकत्रित कर सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों के साथ होटल रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस शराब पिलाने वाले संचालकों की चेकिंग की भी की जा रहीं हैं। अभियान के तहत गठित टीम के द्वारा आज राजपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट की चेकिंग की गई तो संचालक द्वारा ग्राहकों की भीड़ एकत्रित कर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कराया जा रहा था साथ ही रेस्टोरेंट् संचालकों द्वारा बिना लाइसेंस के ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध 60/68 आबकारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 एवं 188 भा द वि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया।
पुलिस टीम मे मुख्य रूप से उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ चौकी प्रभारी नालापानी, उप निरीक्षक रतन बिष्ट, कांस्टेबल गजेंद्र व कांस्टेबल जसवंत शामिल थे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440