
समाचार सच, काशीपुर। उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में घर के बाहर खाली पड़े प्लॉट में खेल रही पांच साल की मासूम को पिता ने खेलने से मना किया, नहीं मानने पर सनकी बाप ने अपनी बेटी के सरि में ईंट से वार कर दिया। जिससे वह जमीन में गिर कर अचेत हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान देर रात को उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। इधर बच्ची की मां ने पति पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार बाजपुर निवासी कविता का विवाह आठ वर्ष पूर्व गांव खरमासी स्थित हनुमान कालोनी निवासी नन्हें पुत्र सोमपाल के साथ हुआ था। उसके दो बेटियां योगिता पांच वर्षीय और नन्हों तीन वर्षीय हैं। बीते रविवार की दोपहर योगिता कालोनी के बच्चों के साथ घर के बाहर खाली भूखंड में खेल रही थी। पिता ने उसे घर जाने के लिए कहा, लेकिन योगिता ने पिता की बात को अनसुना कर दिया। जिससे नन्हें तहस में आकर पास में पड़ी ईंट से योगिता के सिर पर दे मारी। जिससे योगिता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गयी। आनन-फानन में अचेत अवस्था में योगिता को सरकारी अस्पतपाल ले गए। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। बाद एक निजी चिकित्सालय में देर रात को बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
सूचना पर रात को ही एएसपी अभय सिंह, सीओ अनुषा बडोला, कोतवाल आशुतोष सिंह और कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया।
कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की मां कविता की तहरीर पर आरोपी नन्हें के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि नन्हें पूर्व में ट्रांसपोर्ट पर मुंशी का काम कार्य करता था। बताया जा रहा है कि वह नशा का आदी था, लेकिन मानसिक बीमारी के चलते उसने पिछले कुछ माह से शराब छोड़ी हुई थी।
इधर नन्हें के साले विकास कश्यप ने बताया कि पिछले छह माह से उसके जीजा का व्यवहार बहुत ज्यादा उग्र हो गया था। वह अक्सर उसकी बहन के साथ भी मारपीट करता था।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440