समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने मंगलवार की रात को चैकिंग अभियान के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। वह बदमाश एक स्थान में चोरी करने के बाद दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस उसके खिलाफ कार्यवाही में जुट गयी है।


कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी लॉक डाउन-3 के तहत पुलिस जगह-जगह बैरिकेटिंग लगाकर चैकिंग अभियान लगी हुई है। इस क्रम में बीती रात मंडी चौकी पुलिस ने बरेली रोड में होंडा शोरूम के पास चैकिंग अभियान चलाया था। तभी आते हुए एक युवक को रोका गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इस पर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में पुलिस को उसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस के अलावा दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम जुबेर पुत्र मोबिन निवासी काबुल का बगीचा इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा बताया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बरामद किए गए दोनों मोबाइलों को नवीन मंडी की एक आढ़त से चोरी कर लाने की बात कबूल की। जबकि वह तमंचा व कारतूस लेकर किसी दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस उसके खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये बदमाश का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440