डीपीएस हल्द्वानी में ‘मेरा उत्तराखंड’ थीम पर रंगा सांस्कृतिक उत्सव, अभिभावक-शिशु सहभागिता कार्यक्रम में झलकी लोक संस्कृति

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर ‘मेरा उत्तराखंड कृ संस्कृति, स्वाद और शौर्य’ थीम के तहत अभिभावक-शिशु सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ मिलकर विभिन्न रोचक गतिविधियों में भाग लेकर राज्य की समृद्ध परंपरा और लोकसंस्कृति को जीवंत किया।

कार्यक्रम में ‘पहाड़ी क्विज़’, ‘पहाड़ी पोशाक परेड’, ‘टेस्ट ऑफ देवभूमि’ और ‘ऐपन एवं वुडवर्क वंडर्स’ जैसी प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहीं। क्विज़ के माध्यम से बच्चों ने उत्तराखंड के इतिहास, भूगोल और संस्कृति से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए, जबकि पोशाक परेड में पारंपरिक कुमाऊँनी और गढ़वाली परिधान ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्वादिष्ट व्यंजनों की खुशबू और मनमोहक हस्तकला प्रदर्शन ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

यह भी पढ़ें -   चुटकी भर नमक से दूर करें कई रोग! पाएं किसी भी तरह के बुखार, दर्द और नींद की समस्या से मुक्ति

विद्यालय प्रबंधन ने प्रतिभागी विद्यार्थियों और अभिभावकों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में अपने राज्य की संस्कृति के प्रति गर्व और जुड़ाव की भावना को और मजबूत करते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440