समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में पुलिस प्रशासन की कर्फ्यू एक्सप्रेस वाहन ने अपना कमाल दिखा दिया है। जिससे गुरूवार को महानगर में बेवजह घूमने लोग कम दिखे। आपको बता दें कि कोविड कर्फ्यू के चलते महानगर में बेवजह व बिना मास्क के घूमने वालों की काफी संख्या नजर आ रही थी। पुलिस प्रशासन के बार-बार अपील किये जाने बावजूद भी यह लोग सुधर नहीं रहे थे। जिसको देखते हुए पुलिस ने बुधवार को कड़ा रूख अपनाते हुए कर्फ्यू एक्सप्रेस के नाम से एक वाहन को पुलिस टीम से साथ उतार दिया। जिसके तहत नगर में बेवजह व बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पकड़ा और उन्हें कर्फ्यू एक्सप्रेस वाहन में बैठा लिया और बाद में उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया। साथ ही उन्हें चेताते हुए कहा कि दूसरी बार पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिसका परिणाम गुरूवार के दिन देखने को मिला।
कोरोना कर्फ्यू के चलते नगर में जरूरत के सामान की दुकानें प्रातः 7 से 10 बजे तक ही खुल रही हैं। इस अवधि में लोगों को बाजार आने-जाने में भी छूट दी जा रही है। प्रातः 10 बजते ही पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी। इस दौरान खुली दुकानों को बंद कराया गया। इसके बाद पुलिस ने कर्फ्यू के अनुपालन में सख्ती बरतना शुरू कर दिया। प्रत्येक राहगीर व वाहन को रोक कर वजह पूछी जा रही है। जरूरी वजह न बता पाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लोगों के चालान और वाहन सीज करने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के तिकोनिया, नैनीताल बैंक तिराहा, मुखानी चौराहा, ताज चौराहा, लालडांठ तिराहा, मंडी गेट, मंगल पड़ाव, काठगोदाम, टीपीनगर आदि मुख्य स्थानों में लगातार चौकिंग कर रही है। वहीं पुलिस कर्फ्यू एक्सप्रेस भी दूसरे दिन सड़कों में दौड़ती रही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440