समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति की आज यहां पं. गोविन्द बल्लभ पंत पुस्तकालय स्थित सभागार में आयोजित मासिक बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा व निर्णय लिये गये। साथ ही समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को स्लाइड शो के माध्यम से साइबर क्राइम की जानकारी दी। (क्रमशः नीचे पढ़िए)
बैठक में मुख्य अतिथि नगर निगम के मेयर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने उपस्थित होकर सभी वरिष्ठ नागरिकों को नव संवतसर की बधाई देते हुए दीर्घायु होने की कामना की। समिति अध्यक्ष भुवन भाष्कर पांडे ने सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। (क्रमशः नीचे पढ़िए)
बैठक में हेल्पेज इण्डिया देहरादून से आये प्रोजेक्ट कोडीनेटर वैभव बिष्ट द्वारा साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए इससे बचाव के सम्बन्ध में स्लाइड शो के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गयी जिसपर समिति के अनेक सदस्यों द्वारा अपनी शंकाओं का समाधान भी करवाया गया। दो घंटें तक चली इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में सभी सदस्यों ने विशेष रूचि ली। आज के.एन. तिवारी एवं हरीश चन्द्र जोशी द्वारा समिति की आजीविन सदस्यता ली गयी। जिनका वरिष्ठ सदस्यों द्वारा माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। (क्रमशः नीचे पढ़िए)
वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति की मासिक बैठक में इन मुद्दों पर लिये गये निर्णयः
-समिति 3 अप्रैल को मनायेगा हर्षोल्लास से स्थापना दिवस
-समिति के वरिष्ठ सदस्य विपिन चन्द्र बिष्ट द्वारा लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड हल्द्वानी द्वारा 2021 में दैवीय आपदा के अन्दर कराये गये कार्यों का अब तक भुगतान ना होने पर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 29 मार्च को श्री बिष्ट के समर्थन में बुद्ध पार्क में प्रातः 11 बजे सामूहिक धरना दिये जाने का निर्णय लिया गया। (क्रमशः नीचे पढ़िए)
संचालन समिति के महामंत्री पदमा दत्त पांडे ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष डीके बल्यूटिया, श्रीमती भगवती बिष्ट, संयुक्त सचिव दिनेश चन्द्र पंतोला सहित बीडी पाठक, जीएस चड्ढा, आरसी पंत, नानक चन्द लोहिया, दीपचन्द्र अग्रवाल, कर्नल बीसी काण्डपाल, विपिन चन्द्र बिष्ट, मदन मोहन भंडारी, मोहन सिंह जंतवाल, स0 गुरूबचन सिंह, मनोहर सिंह सहित समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
Cyber crime information given to senior citizens through slide show

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440