साइबर ठगी कस्टमर अधिकारी बन उड़ाई हजारों की नगदी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। इस बार साइबर ठग ने एनी डेस्क एपलीकेशन के जरिए एक व्यक्ति के खाते से लगभग 75 हजार रूपए की नगदी उड़ा ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की है। भारत पब्लिक स्कूल काशीपुर के समीप रहने वाले पंकज तोमर ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज की है कि उसने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। जब उसन गूगल से कस्टमर केयर का नंबर लेकर क्रेडिट के संबंध में जानकारी ली तो खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताने वाले ने क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी ले ली। इसी दौरान उसके खाते से 74962 रू0 की धनराशि क्रेडिट कार्ड से निकाल ली गई है। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440