ऑनलाइन प्रॉपर्टी सौदे में साइबर ठगी, अधिवक्ता से 20 लाख रुपये हड़पे

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राजधानी देहरादून में साइबर ठगों ने प्रॉपर्टी डील का झांसा देकर एक अधिवक्ता से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामला रायपुर क्षेत्र का है, जहां पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रायपुर थाना क्षेत्र के गुमानीवाला निवासी अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि 24 अप्रैल 2025 को उन्होंने गुमानीवाला स्थित पद्मा निवास के बाहर मकान बिक्री से संबंधित एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर सामने वाले व्यक्ति ने खुद को मकान मालिक बताते हुए परिवार सहित ऑस्ट्रेलिया में रहने की बात कही।

यह भी पढ़ें -   जमरानी बांध पर तेज हुआ काम, 2026 तक टनल–डैम तैयार करने के निर्देश

इसके बाद व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के माध्यम से बातचीत हुई और बिना प्रत्यक्ष मुलाकात के ही मकान का सौदा 95 लाख रुपये में तय हो गया। आरोपी ने अग्रिम राशि के तौर पर 20 लाख रुपये अपने बताए बैंक खाते में जमा करा लिए। शेष 75 लाख रुपये 15 अक्टूबर को रजिस्ट्री के समय देने की बात तय हुई थी।

जब तय तारीख पर आरोपी रजिस्ट्री के लिए नहीं पहुंचा और उसका फोन बंद मिलने लगा, तब पीड़ित को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ। इसके बाद अधिवक्ता ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।

साइबर क्राइम पुलिस यह जांच कर रही है कि जिस मोबाइल नंबर से संपर्क किया गया, वह वास्तविक मकान मालिक का था या किसी संगठित ठग गिरोह से जुड़ा हुआ है। पुलिस बैंक खाते, मोबाइल नंबर और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -   3 जनवरी को हल्द्वानी में लगेगा ट्रैफिक ब्रेक! नगर कीर्तन के चलते पूरा शहर रहेगा डायवर्ट, बाहर निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर...

साइबर क्राइम जांच अधिकारी जी.एस. नबियाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक दस्तावेज एकत्र किए जा रहे हैं और डिजिटल लेन-देन की जांच के बाद आरोपियों की पहचान की जाएगी। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि फोन या सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली प्रॉपर्टी डील में सतर्कता बरतें और बिना सत्यापन के किसी भी तरह का भुगतान न करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440