समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की शीतकालीन सत्र के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितम्बर से बढ़ाकर 10 अक्टूबर 2024 कर दी गई है। ऐसे में जो छात्र अभी तक प्रवेश से वंचित रह गए थे, उनके लिए यूओयू में दाखिला लेने का मौका (UOU Admission last Date) है। उक्त जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रभारी जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. राकेश चंद्र रयाल ने बताया कि अब उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से वांछित पाठ्यक्रम के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि यूओयू विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया था। जिसके बाद प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 10 अक्टूबर 2024 तक कर दिया गया है। यूओयू यूजी स्तर पर बीए, बीबीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए आदि और पीजी स्तर पर एमए, एमएससी, एमबीए, एमसीए और एमकॉम की डिग्री प्रदान करता है। इसके अलावा विश्वविद्यालय डॉक्टरेट स्तर पर विभिन्न विशेषज्ञताओं में पीएचडी भी प्रदान करता है।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) राज्य में स्थापित एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है। जिसका उद्देश्य यूजी और पीजी स्तरों पर दूरस्थ शिक्षा शिक्षा प्रदान करना है। यूओयू में प्रवेश के लिए साल में दो बार आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। जहां ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन सत्र के लिए प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। दूरस्थ शिक्षा मोड के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र यूओयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों का विकल्प चुन सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440