लोकसभा चुनाव में 96.8 करोड़ मतदाता, 6 प्रतिशत बढ़े वोटर्स
समाचार सच, दिल्ली (एजेन्सी)। लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा। ये चुनाव प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो रही है और मतगणना चार जून को होगी। 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। दूसरा चरण के तहत 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 26 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरा चरण के तहत सात मई, चौथे चरण के तहत 13 मई और पांचवे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी। सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा। इसके साथ ही 4 जून को मतगणना होगी।
19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण में कुल 102 सीटों पर मतदान होंगे, जबकि 26 अप्रैल को 89 सीटों पर, सात मई को 94 सीट, 13 मई को 96 सीट, 20 मई को 49 सीट, 25 मई को 57 सीट और एक जून को 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
शनिवार की अपरान्ह तीन बजे पत्रकारा वार्ता करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया। उन्होंने कहा कि हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में खत्म होने वाला है। जम्मू और कश्मीर में भी चुनाव होने हैं।
आज अभी थोड़ी देर में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होगा। विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार थोड़ी ही देर में तारीखों का ऐलान किया है। इस दौरान राजीव कुमार ने मतदाताओं की संख्या को जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 96.8 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। पुरुष मतदाताओं की संख्या 49.7 करोड़ है जबकि महिला मतदाता 47.1 करोड़ हैं। 2019 में यह आंकड़ा 89.6 करोड़ था। उन्होंने कहा कि इस साल 2019 की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। इसके साथ ही चुनाव में 55 ईवीएम मशीनें इस्तेमाल होंगी। जबकि 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाये गए है। उन्होंने बताया कि 1.5 लाख पोलिंग अधिकारी व सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायेंगे।
अमेरिका के तीनगुना हैं भारत में मतदाता
बता दें कि यूरोप की जनसंख्या 74 करोड़, अमेरिका की जनसंख्या- 33.19 करोड़ और कनाडा की जनसंख्या 3.82 करोड़ है। इस तरह इन देशों की जनसंख्या से अधिक भारत में मतदाताओं की संख्या है। भारत के वोटर्स अमेरिकी जनसंख्या के तीनगुना हैं।
2.63 करोड़ नए मतदाता
2024 के लोकसभा चुनाव में 2.63 करोड़ से अधिक नए मतदाता शामिल हुए हैं। इनमें लगभग 1.41 करोड़ महिला मतदाता हैं जबकि 1.22 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। इस तरह से नए महिला मतदाताओं की संख्या नए पुरुष मतदाताओं से 15ः अधिक है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440