समाचार सच, हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में जमालपुर कला स्थित कब्रिस्तान के पास नाले में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सड़क किनारे पड़े शव को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं पाए गए, जिसके चलते मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
थाना प्रभारी मनोहर रावत के अनुसार, आसपास के लोगों से पूछताछ कर महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। फिलहाल शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना से जुड़ी जानकारी स्पष्ट हो जाएगी।
इसी बीच सिडकुल क्षेत्र में भी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार युवक ने जहरीला पदार्थ सेवन किया था। मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी नितेश शर्मा टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

