उत्तराखण्ड के इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के टॉयलेट में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर योगनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से हरिद्वार आ रही थी। सूचना मिलने पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यूपी के मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस को ट्रेन में शव होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही जीआरपी अलर्ट हो गई। जब ट्रेन रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंची, तो पुलिस ने शव को देखा, लेकिन ट्रेन के कम समय के ठहराव के कारण उसे उतारा नहीं जा सका। इसके बाद ट्रेन के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2026: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बन रहा है भद्रा का साया

जीआरपी हरिद्वार थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष आंकी जा रही है। हालांकि, अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव के विवरण को आसपास के रेलवे स्टेशनों को भेजा गया है, ताकि किसी गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट से उसका मिलान किया जा सके। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी अन्य कारण से व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440