हरिद्वार में सड़क किनारे मिला शव, फैली सनसनी, पुलिस जुटी जांच में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के फेरुपुर जट बहादरपुर मार्ग पर सोमवार, 10 मार्च को एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव सड़क किनारे पड़ा मिला, जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मृतक की पहचान 48 वर्षीय बिजेंद्र पुत्र चंद्र, निवासी फेरुपुर के रूप में की गई। पुलिस ने परिजनों को भी घटना की जानकारी दी, जिन्होंने बिजेंद्र की हत्या की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें -   सुबह खाली पेट ऐसे करें कच्ची लौकी का सेवन, दूर हो जाएंगी वजन से लेकर दिल की बीमारी तक ये

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि यह हत्या है या कोई दुर्घटना, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440